Realme C30 Smartphone :- रियलमी ने अपने सी सीरीज को आगे बढ़ते हुए रियलमी c30 को मार्केट में पेश किया है। रियलमी के सी सीरीज में आप लोगों को सी31, सी35 जैसे फोन मिलेंगे।
अगर हम इस फोन के कीमत सेगमेंट के बारे में बात करें तो इस फोन का प्राइस 10000 से कम हो सकता है। साथ में बेहतरीन फीचर भी मौजूद कराया गया है।
यदि आप लोग दिए गए सभी ऑफर का उपयोग करके फोन बाय करते हैं तो रियलमी सी30 आपको 7 हजार के सेगमेंट में मिल जाएगा। चलिए पूरी जानकारी जानते हैं
Realme C30 के फीचर्स
- रियलमी कंपनी में इस फोन के डिस्प्ले का साइज 6.5 इंच का दिया है।
- स्टोरेज में कंपनी ने इस डिवाइस में 3GB/32GB वाला स्टोरेज वेरिएंट दिया है।
- एयरफोन एंड्राइड 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
- वही इस फोन में बैटरी 5,000mAh की दी हुई है।
- तथा फोन को चार्जिंग करने के लिए माइक्रो यूएसबी चार्जिंग 10 वाट का दिया है
- इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल बैक कैमरा दिया है तथा सेल्फी के लिए शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- रियलमी कंपनी के इस फोन का वजन मात्र 182 ग्राम है।
- वही यह फोन आपको बैंबू ग्रीन, डेनिम ब्लैक और लेक ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा।
भारत में Realme C30 का कीमत
जानकारी के लिए बता दे की रियलमी ने अपने स्कूल को अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग प्राइस तय किया है।
यदि आप लोग 2GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन खरीदने हैं तो यह फोन आपको 7000 के बजट में मिल जाएगा।
वहीं अगर आप 3GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट वाला फोन खरीदने हैं तो इसका प्राइस आप लोगों को तकरीबन ₹8000 पड़ जाएगा।