Nokia C12 Pro :- नोकिया कंपनी ने हाल फिलहाल में अपने दमदार स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को 2GB, 3GB और 4GB वाले रैम स्टोरेज के साथ में मार्केट में उतारा है।
वही नोकिया के इस फोन में आप लोगों को आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिखेगा जिसका स्क्रीन साइज 6.3 इंच का है। नोकिया c12 प्रो Android 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिपेंडेंट है।
चलिए नीचे के लेख में हम लोग नोकिया के इस नए स्मार्टफोन यानी की Nokia C12 Pro के यूनीक फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं
Nokia C12 Pro Features & Specifications
Display – इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का स्क्रीन 6.3 इंच का है तथा रेजोल्यूशन 720 × 1600 पिक्सेल का दिया हुआ है।
Camera – नोकिया कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया तथा रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया है।
RAM & ROM – कंपनी ने नोकिया c12 प्रो फोन को 2GB/64GB, 3GB/64GB और 4GB/64GB जैसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में उतारा है।
Processor – नोकिया के इस फोन में आप लोगों को इसमें यूनिसॉक SC9863A1 ऑक्टा कोर का शानदार Processor मिलेगा, तथा यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड है।
Battery – कंपनी ने नोकिया c12 प्रो फोन में 4000mAh का शानदार बैटरी तथा चार्जिंग के लिए 10 वाट का फास्ट चार्ज दिया है।
Color Options – नोकिया c12 प्रो स्माटफोन आप लोगों को चार कलर विकल्प जो क्रमशः Dark Cyan, Charcoal, Purple और Light Mint में देखने को मिलेगा।
Nokia C12 Pro Price & Discount
अगर कीमत के बारे में बात करें तो 2GB रैम वाले वेरिएंट का कीमत 7499 है जबकि 3जीबी रैम वाले वेरिएंट का कीमत 8299 रुपए है वहीं 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का प्राइस 8399 है।
2GB रैम, 3GB रैम और 4जीबी रैम वाले वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट पर आप लोगों को 16%, 9% और 8% का छूट देखने को मिलेगा।