Realme C51 :- मित्रों जुलाई के महीने में रियलमी कंपनी ने अपने एक बेहतरीन फोन को मार्केट में उतारा था। रियलमी के उसे बेहतरीन फोन का नाम रियलमी c51 है।
रियलमी सी51 में यूनिसॉक का प्रोसेसर दिया गया है साथ ही साथ 4जीबी रैम भी दी गई है। रियलमी सी51 में खूबसूरत डिजाइन और बेहतर कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगा।
रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच का शानदार बैटरी मौजूद है साथ ही साथ यह फोन आप लोगों को दो कलर में देखने को मिलेगा।
तकरीबन रियलमी सी51 फोन का प्राइस ₹7,999 रुपए से लेकर ₹9,499 के बीच में रखा हो सकता है। चलिए हम रियलमी सी51 से जुड़ी पूर्ण जानकारी जानते हैं।
Realme C51 Features And Specifications Details
Display – रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें आप लोगों को 90 हर्ट्ज का मिल जाएगा। वही इस फोन में आईपीएस एलसीडी वाला बड़ा डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। साथी साथ डिस्प्ले का साइड 6.74 इंच का है।
Camera – रियलमी के स्मार्टफोन में रियर कैमरा क्रमशः 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल है। वही सेल्फी हेतु फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का उपलब्ध है।
Processor & RAM – रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। वही इस फोन में प्रोसेसर Unisoc Tiger T612 Octa Core का दिया गया है। यह स्मार्टफोन आप लोगों को दो वेरिएंट रैम में देखने को मिल जाएगा।
Battery – जैसे कि ऊपर के लेख में हमने बताया है कि रियलमी ने रियलमी सी51 में 5000mAh का बैटरी दिया है। यह मोबाइल 28 मिनट में ही अपने फास्ट चार्जर के द्वारा 50% चार्ज हो जाती है। या फोन आपको दो कलर वेरिएंट Mint Green और Carbon Black में मिल जाएगा।
Realme C51 Price And Offers
यदि बात करें हम लोग रियलमी c51 के प्राइस के बारे में तो इसमें दो वेरिएंट दिए गए हैं, जिसकी कीमत अलग-अलग है। 64GB रोम वाले स्मार्टफोन पर 27% का भारी छूट मिलने के कारण यह फोन मात्र 7999 में मिल रहा है।
वही 128 जीबी रोम वाले स्मार्टफोन को आप लोग मात्र 9499 में खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर इन दोनों वेरिएंट पर तकरीबन 21% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Kaise book kare bhai
Flipkart se kharide.