Realme 11 5G :- यदि आप भी बेहतर कैमरा क्वालिटी साथ ही साथ हाई प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो रियलमी द्वारा लांच किया गया यह फोन रियलमी 11 5G आप लोगों के लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है।
रियलमी ने अपने इस रियलमी 11 5G मोबाइल में 108 मेगापिक्सल का कैमरा प्रोवाइड किया है। दिवाली सेल के चलते आप सभी लोग रियलमी के इस फोन को न्यूनतम दम पर अपना बना सकते हैं।
रियलमी अपने इस मोबाइल फोन पर दिवाली सेल के चलते ऑफर दे रहा है। रियलमी 11 5G के 8GB वाले स्टोरेज वेरिएंट को आप लोग मात्र 14,999 में खरीद सकते हैं जबकि फ्लिपकार्ट पर इस फोन का कीमत 20,999 दर्ज है।
realme 11 5G पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर
यदि आप लोग रियलमी के इस फोन को एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने हैं तो आपको तकरीबन 5% तक का कैशबैक मिल सकता है। वही आप लोग अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके रियलमी 11 5G को मात्र ₹10,700 में खरीद सकते हैं।
यदि आप लोग दिवाली सेल के दौरान इस फोन को एसबीआई कार्ड से खरीदते हैं तो तकरीबन आप लोगों को 10% तक का एक्स्ट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है।
यह ऑफर केवल 11 नवंबर तक ही अवेलेबल है। यदि आप लोग इतने कम दाम में रियलमी के इस 5G मोबाइल को खरीदना चाह रहे हैं तो जल्दी करें और जाकर इस फोन को खरीदें।
Realme 11 5G Features
Processor – डाइमेंसिटी 6100+ वाला तगड़ा Processor है।
Display – 6.72 inch का एचडी प्लस Display स्क्रीन मौजूद है।
Ram & Storage – 8जीबी रैम साथ में 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज है।
Camera – रियर कैमरा क्रमशः 108 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कहे जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
Battery – 5000एमएएच का शानदार Battery दिया गया है।