Moto G54 5G : आज के का आर्टिकल में हम आपको मोटो के इस नए स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। इस फोन का मुकाबला लोग वन प्लस से कर रहे है
इस 5g फोन के फीचर्स जिस प्राइस में मिल रहे है वो किसी को भी इस फोन को लेने पे मजबूर कर सकते है, तो अगर आप भी कोई ऐसा ही फोन ढूंढ रहे है या आप भी मोटो के फोन के दीवाने है
तो ये आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है हमें इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी है आप बस इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े
Moto G54 5G डिस्प्ले और स्टोरेज
मोटो के इस फोन में हमे 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले पंचहोल के डिजाइन के साथ देखेने को मिलती है |
इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 1080 X 2040 देखने को मिलती है साथ ही में इस शानदार डिस्प्ले के टच को और स्मूथ बनाने के लिए इस फोन में 120hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है
आपको बता दे इस फोन में हमे 2 वेरिएंट देखने को मिलते है पहला है 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा है 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज
Moto G54 5G बैटरी और प्रोसेसर
आपको बता दे की इस शानदार फोन में हमे 6000mah की बैटरी देखने को मिल जाती है तथा बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें हमे 30 वॉट का फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है।
मोटो कंपनी द्वारा हमे इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट का प्रोसेसर देखे को मिल जाता है जो की टॉप क्लास है।
Moto G54 5G कैमरा
ऐसे मोटो के इस फोन में हमे बैक में मेन कैमरा हमे 50 मेगापिजल का देखने को मिल जाता है साथ ही फ्रंट में भी एचडी वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा है
Moto G54 5G कीमत
अगर बात की जाए मोटो के इस शानदार G54 5G फोन की तो इस फोन के 8gb/128gb वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है और 12gb/256gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।