Realme C51 :- जैसा कि आप लोग भी जानते ही होंगे कि रियलमी एक मात्र ऐसी मोबाइल कंपनी है जिसने काफी कम समय में भारतीय मोबाइल बाजार में अपना तगड़ा पकड़ बनाया है।
रियलमी हमेशा से ही बजट सेगमेंट में तगड़े फीचर्स और हाई क्वालिटी कैमरा देती रहती है। अभी हाल फिलहाल में रियलमी सी सीरीज का एक और फोन मार्केट में आया है।
रियलमी सी सीरीज के इस स्मार्टफोन का नाम रियलमी c51 है। जिसमें तगड़ी बैटरी और हाई परफार्मेंस वाला प्रोसेसर दिया गया है। आइए डिटेल में जानकारी ग्रहण करते हैं
Realme C51 Specifications
रियलमी कंपनी ने अपने से स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया है जिसका साइज 6.74 इंच तथा स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720×1600 pixel का, तथा 500 nits का स्क्रीन ब्राइटनेस दिया गया है।
रियलमी के इस फोन यानी कि रियलमी C51 में आप लोगों को 4GB/64GB और 4GB/128GB के दो स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं। हालांकि बहुत जल्द 8GB रैम वाला वेरिएंट मार्केट में आएगा।
Realme C51 Camera & Battery
रियलमी के इस फोन में सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल और 0.8 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
रियलमी c51 ने कम्पनी ने 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाने वाला फास्ट चार्जर और बड़ी बैटरी 5000mAh की दी हुई है।
Realme C51 Price
जानकारी के लिए बता दें कि 4/64 और 6/128 वाले दोनो स्टोरेज वेरिएंट का कीमत क्रमशः 7,999 और 9,499 रुपये है।
कंपनी ने अपने इस दोनों वेरिएंट पर 20% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसके चलते यह फोन आपको 7000 के अराउंड में मिल जाएगा।