Realme C55 :- जैसा कि आप सभी को भी पता होगा कि यह रियलमी अपने नए-नए ब्रांड को मार्केट में पेश करती रहती है। इसी बीच रियलमी कंपनी ने अभी जल्दी अपने एक बेहतरीन और दमदार फोन को लांच किया है, जिसका नाम रियलमी c55 है।
इस फोन को आप तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को 8GB RAM, 128GB वेरिएंट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
यदि आप लोग रेलवे से 55 के अन्य वेरिएंट के बारे में भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप कमेंट करके बताएं। आप सभी को जानकारी हेतु बता दें कि रियलमी c55 को आप फ्लिपकार्ट पर ₹13999 रुपए में खरीद सकते हैं।
कैसा है डिजाइन
रियलमी द्वारा लांच किए गए इस फोन का लुक बहुत ही आकर्षक है। मोबाइल फोन के सभी ग्राहकों को रियलमी का यह ब्रांड का लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस फोन के बैक पैनल पर टेक्सचर का यूज किया गया है। ताकि बैक पैनल पर उंगलियों के निशान ना पड़ पाए।
Realme C55 का डिस्प्ले परफोर्मेंस
अब आइए दोस्तों हम रियलमी c55 मोबाइल फोन के डिस्प्ले परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। इस फोन में 6.72 इंच का fhd+ आईपीएस एलसीडी दिया गया है।
वही बात करें रिफ्रेश रेट की तो इस मोबाइल फोन में 90 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।
कैमरा परफोर्मेंस
बात करें इस मोबाइल फोन के कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में तो इस मोबाइल का रीयर कैमरा 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस है।
वही वीडियो कॉलिंग साथ ही साथ सेल्फी लेने के लिए आप लोगों को रियलमी c55 में फ्रंट कैमरा 8 एमपी का देखने को मिल जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे की फ्रंट कैमरे के जरिए आप दिन में अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक कर सकते हैं। वहीं रात्रि के समय में रियर कैमरा का परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया होता है।
कीमत और वेरिएंट
बहुत से ग्राहकों का साथ ही साथ आपका भी अब यही प्रश्न होगा कि आखिर रियलमी c55 फोन का दाम कितना है।
जैसा कि आप लोग भी जानते होंगे कि प्रत्येक मोबाइल फोन का दाम उसके वेरिएंट के आधार पर तय किया जाता है।
हालांकि Realme C55 के 8GB RAM, 128GB वाले वेरिएंट का भारतीय मार्केट में कीमत तकरीबन ₹10,999 तक हो सकता है।
Leave a Comment
Hamko online karbana
Hame phone kiya milega
We
Poor
Ham ko bhi karbana Hai online magana hai