Poco M6 :- हमारे देश में कई सारी मोबाइल कंपनियां है जो अपने एक से एक धमाकेदार फोन को मार्केट में लाती रहती हैं। इस फोन में चार्जिंग के लिए 18 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है।
इस फोन में आपको तीन रैम वेरिएंट तथा दो रोम वेरिएंट देखने को मिलेंगे तथा कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ वाला ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है तथा इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आइए डिटेल में जानते हैं
Poco M6 Features & Specifications
इस फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का साइज 6.74 इंच तथा रिफ्रेश रेट 90Hz तथा स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720 X 1600 pixel का है।
इस फोन को कम समय में चार्ज करने के लिए 18 वाट का फास्ट चार्जर और लंबी बैटरी बैकअप 5000mAh की दी गई है। यह फोन में Galactic Black और Orion Blue जैसे दो कलर वेरिएंट दिए गए हैं।
इस फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में 4GB, 6GB और 8GB के तीन रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं Poco M6 स्मार्टफ़ोन को 128GB और 256GB के दो रोम वेरिएंट में पेश किया गया है।
Poco M6 Camera & Processor
Poco M6 में 50 मेगापिक्सल और 0.08 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। साथ में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
पोको कंपनी ने इस फोन को Android 13 पे बेस्ड बनाया है। वही हाई परफार्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का चिपसेट और ऑक्टाकोर का प्रोसेसर मौजूद है।
Poco M6 Price & Discount Details
Poco M6 के तीनों वैरिएंट 4/128, 6/128 और 8/256 पर क्रमशः 19%, 17% और 15% का शानदार डिस्काउंट चल रहा है।
अगर कीमत की बात करें तो तीनों को कीमत क्रमशः ₹10,499, ₹11,499 और ₹13,499 का है। अगर इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर मिला तो तीनों वेरिएंट का कीमत 8000 से 10000 के बीच में पड़ेगा।