Vivo Y36 Pro :- आज हम आप लोगों के बीच में वीवो कंपनी का एक जबरदस्त फोन पेश करने वाले हैं। जिसमें काफी सारे नए फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने इस फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर 90 वॉट कर दिया है, जो इस फोन को बहुत ही विशेष बनाता है।
साथ में लंबे समय तक बैटरी लाइफ के लिए 8000mAh का धांसू बैटरी दिया है, चलिए नीचे के लेख में संपूर्ण जानकारी देखते हैं
Vivo Y36 Pro Features
वीवो y36 प्रो में 120 हार्ट्ज वाला रिफ्रेश रेट साथ ही साथ 6.9 इंच वाला फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
इस फोन में दो दिनों तक बैकअप देने वाला 8000mAH वाला शानदार बैटरी है, जो मात्र 20 मिनट में 90 वॉट फास्ट चार्जर से पूरा चार्ज हो जाता है।
कंपनी, इस फोन में 8GB और 12GB का 2 रैम तथा 256GB और 512gb वाला 2 रोम वेरिएंट देने वाला है।
Vivo Y36 Pro Camera & Processor
इस फोन में आप लोगों को तीन रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा। जिसमें से प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल तथा बाकी दो कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं। वहीं सेल्फी कैमरा 54 मेगापिक्सल का है।
वीवो y36 प्रो में हाई परफार्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 680 वाला शानदार Octa Core का प्रोसेसर मौजूद है।
Vivo Y36 Pro Price
रिपोर्ट्स द्वारा इस फोन का शुरुआती कीमत 12,999 बताया जा रहा है। हालांकि ये एक अनुमानित कीमत है।