Oppo A98 5G :- अभी हाल ही में ओप्पो कंपनी ने अपने A-Series को आगे बढ़ाते हुए Oppo A98 5G को मार्केट में पेश किया है। ओप्पो कंपनी के सभी प्रशंसक इस फोन का इंतज़ार कर रहे थे।
जानकारी हेतु आप लोगों को बता दें कि ओप्पो कंपनी ने अपने इस फोन में 3 rear camera का सेटअप दिया है। जिसमे से प्राइमरी कैमरा 64mp का है।
वहीं इस फोन में आपको Full HD+ डिस्पले भी देखने को मिलने वाला है। आइए नीचे के आर्टिकल में हम ओप्पो ए98 5जी के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OPPO A98 5G Features
ओप्पो कंपनी में अपने इस स्मार्टफोन में फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच का दिया हुआ है साथ में 120 hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है।
कंपनी ने अपने इस फोन को ऐंड्रॉयड 13 के ओएस पे अधारित बनाया है। साथ ही साथ हाई परफॉमेंस हेतु क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का तगड़ा प्रोसेसर दिया हुआ है।
इस फोन में ओप्पो कंपनी ने 8GB का भारी रैम तथा 256GB वाला इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है। साथ में कंपनी ने इस फोन को 8GB वाले वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया है।
OPPO A98 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रीयर कैमरा का सेटअप मौजुद है। जिसमे तीनों कैमरा क्रमशः 64+2+2 मेगापिक्सल के हैं, वहीं 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
जल्दी चार्ज करने के लिए 67W का तगड़ा फास्ट चार्जर और लंबी बैटरी बैकअप हेतु 5000mAh का पॉवरफुल बैटरी प्रोवाइड किया गया है। इस फोन का भार करीब 192g है।
OPPO A98 5G Price
जानकारी हेतु बता दे कि अभी यह फोन भारतीए मोबाईल बाजार में भी आया है। लेकिन उम्मीद है कि ओप्पो ए98 5जी का भारतीय बाजार में कीमत लगभग 12,999 रु से शुरू होगा।
This nice mobaile it amenging luck ❤️🌹🌹🌹 nice