Oneplus 12 5G :- दोस्तों वनप्लस कंपनी बहुत जल्द अपने दो नए 5G फोन को मार्केट में लाने का प्लानिंग किया है।
जिसने से दोनों स्मार्टफोनो का नाम क्रमशः वनप्लस 12r और वनप्लस 12 है। आज हम इस लेख में वनप्लस 12 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे
हालांकि जानकारी मिल रही है कि कंपनी इन दोनों फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में 2024 के शुरुआती महीने में ही लॉन्च रहेगी, चलिए आगे बढ़ते हैं
Oneplus 12 5G Features
इस फोन में LTPO 4.0 वाले एमोलेड डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच तथा रिफ्रेश रेट 120 HZ और स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1.5 के पिक्सेल का मौजूद है।
वनप्लस कंपनी ने अपने इस धमाकेदार स्मार्टफोन यानी कि वनप्लस 12 5G में लंबी बैटरी लाइफ के लिए 5500एमएएच का बैटरी दिया है।
इस फोन में आपको 8जीबी और 12जीबी के दो रैम वेरिएंट तथा 256 और 1टीबी के 2 रोम वेरिएंट मिलेंगे।
Oneplus 12 5G Camera & Processor
वनप्लस 12 स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50mp तथा टेलीफोटो कैमरा 64mp का साथ में ultra wide angle कैमरा 48mp का है। वही फ्रंट कैमरा 32mp का प्रोवाइड किया गया है।
वनप्लस कंपनी ने अपने इस धमाकेदार 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित बनाया है। वही हाई परफार्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर प्रोवाइड किया गया।
Oneplus 12 5G Price
वनप्लस का ये धाकड़ स्मार्टफोन आप लोगों को भारतीय मोबाइल बाजार में₹80000 के आसपास में देखने को मिल जाएगा।