सिर्फ ₹8,299 में लॉन्च हुआ, Poco का सबसे जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे HD+pOLED डिस्प्ले के साथ 256GB स्टोरेज, जल्दी खरीदें

POCO M6 Pro :- पोको कंपनी अपने एक नए फोन को फुल HD+ pOLED डिस्प्ले का सपोर्ट देते हुए मार्केट में पेश करने वाली है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

पोको m6 सीरीज की ग्लोबल एंट्री जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में होगी। पोको m6 का सीरीज पहले ही मार्केट में आ चुका है लेकिन उसको 4G का सपोर्ट मिला था।

अभी हाल फिलहाल में पोको एम सीरीज का टीचर जारी हुआ है जिसमें इसके संभावित फीचर नीचे बताए गए हैं आइए हम इस फोन में मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन की डिटेल को जानते हैं।

POCO M6 Pro
POCO M6 Pro

POCO M6 Pro Phone global launch date

पोको कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया पर पोको m6 प्रो को लांच होने की डेट के बारे में जिक्र किया है और बताया है कि यह फोन 11 जनवरी को करीबन 8:00 बजे लॉन्च होगा।

POCO M6 Pro संभावित फीचर्स

डिस्प्ले : इस फोन में एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच तथा हाई ब्राइटनेस दिया है और रिफ्रेश रेट 120 hz का मौजूद है।

प्रोसेसर & स्टोरेज : यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि पोको कंपनी अपने इस फोन में एचडी कार्ड स्लॉट के साथ में वर्चुअल रैम और मीडियाटेक हेलिओ g990 का प्रोसेसर देने वाला है। इस फोन में कंपनी ने 12GB/512GB वाला वेरिएंट दिया गया है।

कैमरा : पोको कंपनी ने अपने इस नए फोन में तीन रियर कैमरा दिया है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 64Mp मेगापिक्सल है जो ai सपोमेंर्ट वाला है वही 16 में पिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। 

बैटरी : पोको m6 प्रो को फास्ट चार्ज करने के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर और बैटरी लाइफ 5,000mAh का दिया हुआ है।

ओएस : पोको कंपनी ने पोको m6 सीरीज के इस फोन को एंड्राइड 13 पर आधारित बनाकर लॉन्च किया है।

POCO M6 Pro price 

पोको m6 प्रो स्माटफोन का भारतीय मोबाइल बाजार में कीमत संभवत: ₹20000 रुपए तक रहेगा। लेकिन यदि कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर जैसे offer को दिया तो ये फोन 10 से 12000 के बीच मिलेगा

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment