Realme C55: इसमें आपको 6.7 इंच का 90 Hz फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। इस फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इससे MediaTek Helio G88 चिपसेट दिया गया है।
यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी डिस्प्ले में आपको मिनी कैप्सूल का सपोर्ट मिलता है।
बात करें रियलमी c55 के कैमरे फीचर्स के बारे में तो इसमें 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन की बैटरी 5000mAh की दी गई है इसके साथ आपको 33W का सुपर फास्ट चार्जर फ्री दिया गया है इस चार्जर से चार्ज करने पर आपका फोन सिर्फ 29 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। फोन में 33W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme C55 Price in India
रियलमी c55 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन के दो वेरिएंट आते हैं इसमें पहले है 4GB प्लस 64GB मेमोरी के साथ जिसकी कीमत 10999 रुपए है दूसरा है 6GB प्लस 64GB मेमोरी जिसका कीमत है ₹1199 और तीसरा है 8GB प्लस 128GB स्टोरेज इसकी कीमत है 13999।
Realme C55 स्पेसिफिकेशन
रियलमी c55 को भारतीय बाजार में 21 मार्च 2023 को लांच किया गया था तब से लेकर इसकी सेल काफी अच्छी चल रही है। इस फोन में आपको बेटर परफॉर्मेंस के लिए मीडिया देख के लिए जी 88 का प्रोसेसर मिलता है।
इस फोन में आपको तीन रैम ऑप्शंस मिलते हैं 4GB से लेकर 8GB तक के।
Realme C55 डिजाइन एंड डिस्पले
रियलमी c55 में आपको दो कलर्स ऑप्शन मिलते हैं रेनी नाइट और सन शावर। इसका डिस्प्ले 6.72 इंच का है जिस पर फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है 20 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ।
1 thought on “धाकड़ 5G मात्र 7,299 में ख़रीदे, Realme का चमाचम स्मार्टफोन मिलेगा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, जल्दी ख़रीदे”