Vivo X90 5G Series :- ऐसी बहुत सारी मोबाइल कंपनियां है जो त्योहार के सीजन पर अपने लोकप्रिय मोबाइल उत्पादों पर काफी सारे छूट देती हैं।
इसी बीच हाल ही में वीवो कंपनी ने अपने एक नए फोन को त्योहार के सीजन में मिल रहे छूट में शामिल किया है। वीवो कंपनी के इस नए मोबाइल पर आपको बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है।
ध्यान रहे यह ऑफर 1 नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक ही चलेगा। इसी बीच आप लोग वीवो कंपनी पर मिल है डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
दिवाली सेल में आप सभी लोगों को वो x90 सीरीज, वीवो v29 सीरीज साथ ही साथ वीवो वाई सीरीज इत्यादि जैसे वीवो के मोबाइल देखने को मिलेंगे। ऊपर बताए गए सीरीज पर आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट और कैशबैक मिलने वाला है।
Vivo X90 सीरीज पर मिल रहे हैं ऑफर्स
यदि आप लोग वीवो X90 सीरीज को खरीदने का सोच रहे हैं तो इस सीरीज पर आप लोगों को तकरीबन ₹10000 तक का कैशबैक मिल सकता है। वीवो X90 सीरीज पर करीब 40% तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
Vivo V29 सीरीज पर मिल रहे ऑफर्स
वही बात कर लेते हैं Vivo V29 सीरीज़ के बारे में तो वो v29 सीरीज पर आप लोगों को तकरीबन ₹4000 तक का कैशबैक मिल सकता है।
यदि आप लोग एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी इत्यादि जैसे बैंक कार्ड के जरिए मोबाइल को खरीदते हैं तो आप लोगों को एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है।
वही वीवो कंपनी के X और V सीरीज को आप लोग मात्र 101 रुपए की EMI देकर ख़रीद सकते हैं। इसके साथ ही साथ पुराने वीवो के मोबाइल पर ₹8000 तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Vivo Y सीरीज़ पर मिल रहे ऑफर्स
वीवो Y200 5जी पर तकरीबन ₹2,500 तक की डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं वीवो Y56 तथा वीवो Y27 पर आप लोगों को ₹1,000 रुपये तक का छूट देखने को मिलेगा।
बीवी Y सीरीज़ को आप लोग मात्र 101 की ईएमआई देकर ख़रीद सकते हैं। वीवो Y200 5जी तथा वीवो Y56 पर लगभग 40% तक का डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।