अगर आप सस्ते दामों में एक 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। रियलमी ने हाल ही में Realme C55 फोन लॉन्च किया है। यह रियलमी का सबसे सस्ता 5G Phone होने वाला है। Realme C55 फोन 3 वेरिएंट्स में भारतीय बाजारों में उतर गया है और इस फोन की कीमत 7,299 से शुरू होती है। संपूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Realme C55: Design and Features
Realme की तरफ से उनका यह नया 5G फोन रियलमी C55 कई सारे नए फीचर्स से भरा हुआ है। इसका लुक काफी आकर्षक है। इसका बैक पैनल का टेक्सचर काफी स्मूद रखा गया है और इसमें आपकी उंगलियों के निशान भी नहीं पड़ने वाले हैं। Lookwise यह फोन प्रीमियम लगता है।
Realme C55: कैमरा क्वालिटी
रियलमी फोन के कमरे तो बेहतरीन होते ही हैं और इस 5G फोन में भी 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया जाता है जिससे आप बेहतरीन फुल एचडी फोटोस ले पाएंगे। इसका फ्रंट कैमरा भी सेल्फी के लिए बनाया गया है जिसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा आपको देखने को मिलेगा।
Realme Mega लोंग लास्टिंग बैटरी
रियलमी c55 की बैटरी 8000mAh की है जिसे आप आसानी से दो दिनों तक बिना चार्ज किया उपयोग कर पाएंगे। इस फोन के साथ आपको 200W का चार्ज दिया जाता है जिससे आपका फोन 1 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगा।
Relame C55 प्राइस एंड वेरिएंट
रियलमी द्वारा इस फोन को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है । इसमें आपको 4GB राम से लेकर 8GB रैम तक देखने को मिलेगा। 8GB राम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹11000 है। और इसका सबसे बेस्ट वेरिएंट 4GB और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाला फोन 7,299 का है।
Book kasa karaycha