Realme C55 Review :- इस आर्टिकल में हम लोग रियलमी सी सीरीज के एक और फोन के बारे में चर्चा करेंगे। जिसका नाम कंपनी ने रियलमी c55 रखा है।
जानकारी के लिए बता दे की रियलमी कंपनी ने इस फोन को अभी हाल फिलहाल में दो कलर वेरिएंट में मोबाइल बाजार में उतारा है।
इस फोन में आप लोगों को काफी सारे प्रीमियम फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें से जीपीएस साथ ही साथ वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी भी शामिल है।
Realme C55 All Features
Display – इस फोन में स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080 × 2400 pixel तथा रिफेश रेट 90Hz का है। वहीं आईपीएस एलसीडी डिस्पले का साइज 6.67 तथा ब्राइटनेस पीक 680 nits का है।
Storage – रियलमी c55 में 8GB का स्थाई रैम है और वर्चुअल रैम यानी की जिसको आप 16GB तक का सकते हैं तथा रोम 128GB का है।
Battery – इस फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 33 वाट का Super VOOC फास्ट चार्जर तथा 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिला है।
Realme C55 Camera & Processor
इस फोन में दो रियर कैमरा है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वही वीडियो कॉलिंग कैमरा भी काफी सही दिया गया है।
इस फोन में Mediatek Helio G88 वाले तगड़े प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया ताकि इसका परफॉर्मेंस ठीक ठाक रहे।
Realme C55 Price & Discount
मोबाइल बाजार में रियलमी c55 फोन का कीमत ₹10,999 रुपए से शुरू होता है। जबकि कुछ दिनों पहले ऑफर के चलते ये फोन 7000 के अराउंड में मिल रहा था।