Redmi Note 13 Pro Max Smartphone : रेडमी नोट 13 प्रो मैक्स 5G रेडमी की तरफ से आने वाला नया मोबाइल फोन है।
जिसके साथ हमें 200MP वाला एक लेंस 8MP का एक लेंस और 5MP के दो लेंस। कुल मिलाकर चार कैमेरा लेंस देखने मिल जाते है।
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हमें 6.66 इंच की शानदार टिकाऊ क्वालिटी का डिस्प्ले देखने को मिलता है।
6GB रैम जो मोबाइल कभी हैंग ना होने दे। साथ में 5200mAh साइज के साथ दो दिन आराम से चलने वाली एक बड़ी सी बैटरी देखने मिल जाएगी।
Redmi Note 13 Pro Max Features & Specifications :
Memory: इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो 256 जिबी के साथ आता है। आप इसमें गाने मूवी इमेज कुछ भी रख सकते हो।
लेकिन यह स्टोरेज कभी खत्म नहीं होगा। अगर आपको काम स्टोरेज चाहिए तो आप 128GB स्टोरेज के साथ जा सकता है।
Display: डिस्प्ले की बात कर तो आपको 16.94CM के साथ सुपर अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन इसमें डाली गई है।
जो आपको मूवी देखने में बहुत ही आनंद देगी। और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फोन चलाने में काफी स्मूथ लग सकता है।
Battery: यह स्मार्टफोन सुबह से लेकर रात तक चलने वाली 5200mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है।
और 67w फास्ट चार्जर आधे घंटे से लेकर 1 घंटे तक आपका फोन चार्ज कर देगा।
Camera: अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है और सेल्फी खींचने की शौकीन है। तो आपके लिए 32 एमपी सेल्फी कैमरा आपको देखने को मिलता है।
फोन के साथ 200MP का मेन कैमरा देखने को मिलता है। जिसमें एचडी क्वालिटी के फोटोस और वीडियो आप बना सकते हैं। इसके संग दो 5MP एक 8MP कैमरा मिलता है।
Processor: अगर आप गेम खेलते हैं तो Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर आपके गेमिंग परफॉर्मेंस को अधिक बेहतर करेगा। इस प्रोसेसर के साथ यह एंड्रॉयड 13 को सपोर्ट करता है।
Redmi Note 13 Pro Max Price & Offers :
अभी तक यह फोन मार्केट में नहीं उतर गया है। लेकिन जल्द ही रेडमी कंपनी के द्वारा भारत में यह लांच करने की योजना बनाई जा रही है।
रिपोर्ट की माने तो यह आशा लगाई जा रही है कि इसकी शुरुआती वेरिएंट की स्टार्टिंग प्राइस 13,999 रुपये देखने को मिलेगी। और ज्यादा से ज्यादा यह 20,000 हजार तक जा सकती है।
Best